/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/1000216234-2025-09-21-21-54-04.jpg)
शांति समिति की बैठक में मौजूद पदाधिकारी व अन्य Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने की। पूजा समितियों के साथ शांतिपूर्ण ढंग से पूजा संपन्न कराने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। कहा गया कि पूजा में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। चैनपुर थाना के क्षेत्रों में कुल 54 स्थानों पर पूजा का आयोजन किया जाता है। पूजा के दौरान सभी सदस्यों को मोबाइल कंपन मोड में रखने का निर्देश दिया गया। पूजा के दौरान किसी विशेष कार्यक्रम आयाेजित करने से पूर्व थाना प्रभारी को सूचना देने को कहा गया। सभी पूजा पंडालों में पुलिस प्रशासन के लिए एक स्थान कमेटी सुरक्षित रखेगी। हुकिंग द्वारा बिजली का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी गई। पंडाल में बिजली की उपलब्धता के लिए विभाग से प्रमाण पत्र लेने को कहा गया। साथ ही पंडाल में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया। विसर्जन के दौरान प्रशासन के पूर्व निर्धारित रूट से जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही विसर्जन के दौरान हाइड्रा लाइट का इस्तेमाल न करने को कहा गया नहीं तो प्रशासन जब्त कर लगी। सोशल मीडिया पर अफवाह से बचने, पूजा पंडाल में किसी भी समाज सेवी को बुला कर दबंगई जैसे वीडियो सोशल मीडिया पर नहीं डालने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह, फजायल अहमद ने यह मांग की कि हाइवा परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार दास, इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार, आरसी चौधरी, रूद्रानंद सरस, मुखिया नीतीश कुमार, दिलीप पासवान, शाहपुर सदर इस्तखार अंसारी, पूर्व मुखिया रिजवी, राजन सिंह, दिनेश पासवान, मुखिया लालबहादुर भुइयां, दिनानाथ मांझी आदि मौजूद थे।