/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/YUS42dnkU9ziiqRyxuOa.jpg)
Panki block Photograph: (G maps)
YBN PALAMU:-
वे स्वयं बोतल बंद पानी साथ लाते हैं। बावजूद जनता के लिए कोई नहीं सोचता है। प्रखंड कार्यालय में अपने अलग-अलग कामों के लिए 25 पंचायतों से सैकड़ों लोग प्रतिदिन पहुंचते हैं।
उन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। किसी दुकान या होटल वाले से अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी मांगने पर वे नाराज हो जाते हैं। सक्षम लोग बोतल बंद पानी खरीद कर पीते हैं।लेकिन जिनके पास पैसे नहीं होते उन्हें प्यासा रहना पड़ता है। प्रखंड क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधियों को भी पेय जल संकट से निपटने के लिए कोई
मतलब नहीं है। प्रखंड कार्यालय चहारदीवारी में एक जलमीनार है। इसमें घटिया क्वालिटी की सामग्री लगाए जाने से यह वर्षों से खराब है। लोगों का आरोप है कि प्रखंड परिसर में एक आरओ
प्यूरीफायर है। निम्न क्वालिटी का होने के कारण महीनों से खराब है। ऐसे में रोजाना प्रखंड व अंचल कार्यालय में विभिन्न कार्यों के लिए पहुंचने वाले सैकड़ो लोग चिलचिलाती गर्मी में एक
गिलास पानी के लिए तरस जाते हैं।