/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/98qCzm2NCPeyhoySqUGE.jpg)
YBN PALAMU:-
जानकारी के मुताबिक शहर के अधिकांश इलाकों में पिछले चार घंटे से लगातार बिजली आपूर्ति ठप है। अचानक बिजली गुल हो जाने से लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित हुए हैं। गर्मी और उमस से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे अचानक बिजली कट गई। शुरू में लोगों को उम्मीद थी कि यह सामान्य कटौती होगी और थोड़े समय में बिजली आ जाएगी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, लोगों की परेशानी बढ़ती चली गई। चार घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है।
इस बिजली संकट का असर सबसे ज्यादा घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पड़ा है। घरों में जहां बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है, वहीं दुकानदार और छोटे व्यवसायी भी खासे परेशान हैं। इंटरनेट और मोबाइल चार्जिंग की समस्या ने युवाओं, कामकाजी लोगों व जिउतिया पर उपवास किए श्रद्धालु महिलाओं की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
अस्पतालों व निजी क्लीनिकों में भी बिजली संकट का असर देखा गया। हालांकि इन जगहों पर जेनरेटर की व्यवस्था है, फिर भी लंबे समय तक बिना बिजली के काम करना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।
स्थानीय निवासी श्रृंगार स्टोर के संचालक संदीप कुमार गुप्ता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिला मुख्यालय होते हुए भी यहां आए दिन बिजली की समस्या बनी रहती है। चार घंटे से बिजली गायब है, लेकिन विभाग की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही।”
वहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर की मुख्य लाइन में तकनीकी गड़बड़ी आई है। विभागीय टीम मरम्मत कार्य में जुटी हुई है और जल्द ही आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि बिजली कब तक आएगी, इस पर कोई निश्चित समय नहीं बताया गया है।