Advertisment

PALAMU:-अब वाहनों में प्रेशर हार्न की नियमित होगी जांच, थाना प्रभारी भेजेंगे रिर्पोट

अगस्त माह में 14 सड़क दुर्घटनाओं में 12 लोगों की गई जान, 8 घायल| दूर से नजर आने लगेंगे स्पीड ब्रेकर, हादसों में आएगी कमी || सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने की समीक्षा |||

author-image
Md Zeeshan Samar
1000208851

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में समीक्षा करती उपायुक्त समीरा एस।

YBN PALAMU:-

पलामू जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार की शाम सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने की। बैठक में सर्वप्रथम जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि अगस्त माह में 14 सड़क दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत हुई है। आठ लोग घायल हुए हैं। बैठक में उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं की अद्यतन स्थिति, ब्लैक स्पाट, अतिक्रमण, सड़क जागरूकता कार्यक्रम पर समीक्षा करते हुए विभिन्न अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने कहा कि सड़कों पर अवस्थित स्पीड ब्रेकरों पर ऐसी व्यवस्था हो कि राहगीरों या चालकों को दूर से ही गति अवरोधक दिखने लगे। इस दौरान डीटीओ ने सभी थाना प्रभारियों से वाहन जांच के दौरान प्रेशर हार्न से संबंधित जांच करने व रिपोर्ट भेजने की बात कही। बताया कि अगस्त माह में कुल 596 वाहनों की जांच की गई है। इस दौरान 537 वाहनों से जुर्माने के तौर पर 14 लाख 63 हजार रुपए की वसूली की गई है। बैठक में सीएस को गुड सेमेरिटन योजना के प्रति गंभीरता बरतते हुए लोगों को लाभांवित करने की बात कही गई । इसी क्रम में डीसी ने निजी अस्पतालों में आईआरएडी के तहत एंट्री सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

खाद्य पदार्थों में मादक पदार्थों के मिलावट की होगी जांच

(पलामू) : उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय नार्कोटिक्स समन्वय समिति (एनकोर्ड) की बैठक हुई। इसमें नशे के खिलाफ चल रही गतिविधियों की गहन समीक्षा की गई। उपायुक्त ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को समय-समय पर खाद्य पदार्थों में मादक पदार्थों के मिलावट को लेकर औचक छापेमारी करने का निर्देश दिया। मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध बिक्री व नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक में एसपी रीष्मा रमेशन ने पुलिस के डिस्ट्रक्शन की कार्रवाई में स्थानीय प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भी रहने पर बल दिया। इससे अफीम के सत्यापन का कार्य किया जा सके। इसके अलावे एसपी ने हुसैनाबाद के सोन किनारे होने वाले अफीम की खेती पर रोक लगाने को लेकर हुसैनाबाद एसडीपीओ व एसडीओ व बिहार के रोहतास जिला के एसडीपीओ व एसडीओ संग संयुक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा अफीम खेती के संभावित मनातू व नौडीहा बाजार प्रखंड के किसानों को मुख्य धारा की कृषि कार्य से जोड़ने पर चर्चा की गई।

Advertisment
Advertisment