Advertisment

PALAMU:-शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश

जिला नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक संपन्न | पलामू: उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय नार्कोटिक्स समन्वय समिति (एनकोर्ड) की बैठक आयोजित की गई।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000166436

शैक्षणिक संस्थाओं के निकट गुटका व पान की दुकान नहीं लगाने संबंधित निर्देश देती पलामू की उपायुक्त समीर एस। Photograph: (Original)

YBN PALAMU:-

बैठक में नशीले पदार्थों की तस्करी, बिक्री और दुरुपयोग पर प्रभावी रोक के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय पर जोर दिया गया। उपायुक्त ने फूड सेफ्टी आफिसर को खाद्य पदार्थों में मादक तत्वों की जांच के लिए औचक छापेमारी के निर्देश दिए, जबकि ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा कार्रवाई रिपोर्ट नहीं देने पर नाराजगी जताई। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को कहा। गांजा और अफीम की नष्ट की गई खेती के रैयतों को कृषि से जोड़ने हेतु पुलिस और कृषि विभाग को समन्वय करने को कहा गया। रेलवे प्रतिनिधि को रेल मार्ग से हो रही तस्करी पर छापेमारी चलाने के निर्देश दिए गए। सिविल सर्जन को नशा मुक्ति केंद्र में काउंसलिंग और पुनर्वास व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया। बैठक में एएसपी राकेश सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Advertisment
Advertisment