Advertisment

PALAMU:- शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ डिग्री नहीं, दायित्व का भाव जरूरी : राज्यपाल

-रामचंद्र चंद्रवंशी विवि का द्वितीय दीक्षांत समारोह | पलामू जिला के बिश्रामपुर स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह गुरुवार हुआ।|

author-image
Md Zeeshan Samar
BOOK

किताब का लोकार्पण करते राज्यपाल व अन्य Photograph: (ORIGNAL)

YBN PALAMU:-

 झारखंड के  राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विभिन्न संकायों के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। समारोह के दौरान उन्होंने शिक्षा की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। कहा कि शिक्षा ज्ञान अर्जित कर डिग्री हासिल करने का जरिया मात्र हीं है। यह व्यक्ति में जिम्मेदारी, कर्तव्य बोध व राष्ट्र सेवा की भावना जागृत करती है। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय केवल डिग्री बांटने वाला केंद्र बनकर नहीं रह जाए। यह  नवाचार, शोध व समाज सेवा के माध्यम से उत्तरदायी नागरिक गढ़ने वाली संस्था बनें। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों को चाहिए कि वे अपने आसपास के गांवों को गोद लेकर वहां की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक समस्याओं के समाधान में सहभागी बनें। इससे पहले समारोह का उद्घाटन राज्यपाल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत भाषण में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. ईश्वरसागर चंद्रवंशी ने इस दिन को विश्वविद्यालय के लिए स्वर्णिम क्षण बताया।इनके आशीर्वाद से वे इस मुकाम तक पहुंचे। कुलपति डा. संजय कुमार झा ने दीक्षांत समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की।

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को मिली डाक्टरेट की मानद उपाधि 

Advertisment

मेदिनीनगर: समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्हें यह उपाधि उनके राजनीतिक, सामाजिक व प्रशासनिक योगदान के लिए प्रदान की गई। राज्यपाल ने इसे प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि रघुवर दास का जीवन संघर्ष और सेवा की मिसाल है। सम्मान स्वीकार करते हुए रघुवर दास ने कहा कि विश्वविद्यालयों में राष्ट्र निर्माण की नींव रखी जाती है। तीर्थ करने से जो पुण्य मिलता है उससे कहीं बड़ा पुण्य राष्ट्र के भविष्य युवाओं के साथ खड़ा होकर मिलता है।


इनके आशीर्वाद से वे इस मुकाम तक पहुंचे।  विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व पौधा भेंट कर सम्मानित किया।मंच संचालन कुलसचिव डा. देवाशीष मंडल ने किया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया।
समारोह में डीआईजी नौशाद आलम, उपायुक्त समीरा एस, एसपी रीष्मा रमेशन,  बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश सिंह, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, अतिरिक्त एसपी राकेश सिंह, हुसैनाबाद एसडीपीओ मो. याकूब, विश्रामपुर एसडीपीओ आलोक टूटी, इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान, थानाध्यक्ष ऋषिकेश दुबे, पलामू के भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, अरविंद तिवारी, रामचंद्र यादव, भोला चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।

कर्मयोगी रामचंद्र चंद्रवंशी पुस्तक का लोकार्पण

Advertisment

मेदिनीनगर: समारोह के दौरान राज्यपाल ने उपेंद्रनाथ पांडेय रचित पुस्तक‘कर्मयोगी रामचंद्र चंद्रवंशी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने अपनी जीवन यात्रा का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया । कहा कि उनकी सफलता की प्रेरणा उनकी माता थीं। उनकी प्रेरणा से से ही वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं ।

Advertisment
Advertisment