Advertisment

PALAMU:-पलामू की एसपी रीष्मा ने की धान रोपनी

गाया पारंपरिक गीत, बढ़ाया उत्साह | पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने शनिवार को अपने एसपी कोठी परिसर स्थित खेत में स्वयं धान की रोपाई कर एक मिसाल पेश की।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000167398

धान की रोपाई करतीं एसपी रीष्मा रमेशन। Photograph: (ORIGINAL)

YBN PALAMU:-

रोपनी के दौरान उन्होंने अन्य महिलाओं के साथ पारंपरिक गीत भी गाए। गौरतलब है कि एसपी आवास परिसर में पारंपरिक ढंग से धान और गेहूं की खेती की जाती है। लेकिन यह पहला मौका है जब किसी पदस्थ एसपी ने स्वयं खेत में उतरकर धान की रोपनी की है। एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि यह पहल किसानों और महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई है।

Advertisment
Advertisment