Advertisment

PALAMU:-पलामू के विद्यालयों को मिलेगा 408 सहायक आचार्य

काउंसिलिंग में 413 में 408 अभ्यर्थियों ने कराई प्रमाण पत्राें की जांच| स्थानीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू उवि ) के प्रशाल में शनिवार को प्राथमिक विद्यालयों के लिए वर्ग एक से पंचम तक के लिए चयनित सहायक आचार्य की नियुक्ति की काउंसलिंग संपन्न हो गई।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000215633

चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करते शिक्षा विभाग की टीम Photograph: (Original)

YBN PALAMU:-

इसकी निगरानी बतौर नोडल पदाधिकारी जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने किया। शिक्षा विभाग की टीमाें ने टेबल पर एक-एक अभ्यर्थी के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, जाति समेत अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों व आवश्यक कागजातों की जांच की। टीम का निर्देशन पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश व जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने किया। राज्य स्तर पर शिक्षा विभाग इस संबंध में पलामू के डीएसई संदीप कुमार ने बताया कि तीसरे व अंतिम दिन शनिवार को कुल 413 अभ्यर्थियों में 408 काउंसिलिंग के लिए पहुंचे। इसमें प्रथम दिन गुरूवार को 150 में 149, दूसरे दिन शुक्रवार को 150 में 147 व तीसरे दिन शनिवार को 113 में 112 अभ्यर्थी पहुंचकर अपने संबंधित प्रमाण पत्रों की जांच कराई। इधर जांच प्रक्रिया में डायट की प्राचार्य अमृता सिंह, बीईईओ परमेश्वर साव, नागेंद्र प्रसाद, महेंद्र प्रजापति, डीएसई कार्यालय के लिपिक ज्ञानेश्वर पंडित, संजीव कर्ण, शशि पांडेय, प्रशांत बिहारी, ईश्वरी राम, रवि रंजन पाठक, अभिषेक पाठक, कन्हाई सिंह,रंजीत सिंह,राम लखन सिंह,हिमांशु शेखर, मनोज आदि समेत विशेषज्ञ शिक्षकों ने जारी नियम के अनुसार अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की बिंदुवार गहनता से जांच की।

Advertisment
Advertisment