Advertisment

PALAMU:- पलामू की अंडर 12 बालक-बालिका टीम रांची रवाना

पलामू जिले की अंडर 12 वर्ग आयु की बालक-बालिका टीम गुरूवार को रांची रवाना हुई।

author-image
Md Zeeshan Samar
12

पलामू टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समग्र शिक्षा अभियान के खेल प्रभारी व अन्य Photograph: (ORIGNAL)

YBN PALAMU:-

यह टीम राज्य स्तरीय फर्स्ट लिटिल चैंप्स टूर्नामेंट 2025-26 में भाग लेगी। टूर्नामेंट तीन दिनी है। पलामू समग्र शिक्षा अभियान के खेल प्रभारी उज्ज्वल मिश्र, रामगढ़ प्रखंड के बीपीओ रोहित गुप्ता व सहायक अमोद कुमार ने इन दोनों टीमों को हरी झंडी दिखाकर विदा किया। रवाना होने वाली टीमों में पलामू के पूर्व में अति नक्सल प्रभावित रहे सुदूरवर्ती प्रखण्ड मनातू की अंडर 12 बालक वर्ग की टीम शामिल है। इस टीम के खिलाड़ियों के साथ कोच के रूप में रूपेश कुमार. मैनेजर के रूप में नवीन कुमार गए हैं। दूसरी रवाना होने वाली अंडर 12 बालिका वर्ग की टीम अति नक्सल प्रभावित रहे रामगढ़ प्रखंड की है। इस बालिका वर्ग की खिलाड़ियों के साथ कोच पूनम टोप्पो व मैनेजर हेमंत टोप्पो साथ में गए। राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन 25 से 27 जुलाई तक बीआईटी मेसरा रांची में होगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाली इन दोनों प्रखंड की टीमों के प्रति पलामूवासियों की उत्सुकता भरी निगाहें टिकी रहेगी।

Advertisment
Advertisment