YBN PALAMU:-
इसके पूर्व दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से इस नए सभागार भवन का बजाप्ता फीता काटकर उद्घाटन किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त समीरा एस ने कहा कि सभी के सहयोग से पलामू का विकास होगा। उन्होंने कहा कि जो विकास पलामू में हुआ है,उसे आगे बढ़ाया जाएगा। पलामू से वे परिचित हैं। नगर निगम में नगर आयुक्त के पद पर कार्य कर चुकी है। निवर्तमान उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि यहां के लोग काफी अच्छे हैं। जहां भी रहेंगे वह पलामू से जुड़ा से रहेंगे। दो साल के कार्यकाल में इस जिले के अधिकारियों और पलामू के जनता की सहयोग से विकास का काम करने में सफलता हासिल किया है। उन्होंने कहा कि इस जिले में उन्हें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है। इस जिले में चार-पांच आईएएस हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पलामू में तीव्र गति से विकास कार्य संपादित किया जाएगा। समीरा एस के नेतृत्व में जिले के सभी अधिकारी टीम भावना से काम करेंगे,ऐसी उनकी अपेक्षा है,ताकि जिले का विकास को आगे बढ़ाया जा सके। श्रीमती समीरा एस इसके पूर्व झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था के निदेशक सह सदस्य सचिव थी। इसके अलावे राज्य पोषण मिशन की महानिदेशक एवं झारखंड राज्य जलछाजन मिशन तथा सामाजिक सुरक्षा की महानिदेशक एवं निदेशक का प्रभार संभाल रही थी। कल ही राज्य सरकार ने उनका पदस्थापन पलामू के उपायुक्त के पद पर किया है। इसके बाद आज वह पलामू पहूंची और पदभार ग्रहण किया। श्रीमती समीरा एस 2018 की आईएएस अधिकारी हैं। प्रशिक्ष़्ाण काल में वह मेदिनीनगर नगर निगम की आयुक्त भी रह चुकी हैं। मौके पर डीडीसी मो. सब्बीर अहमद, एससी कुंदन कुमार, नगर आयुक्त अनवर जावेद समेत कई पदाधिकारी वह समाहरणालय के कर्मचारी उपस्थित थे।