/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/1000167392-2025-07-19-19-53-11.jpg)
निरीक्षण करती उपायुक्त Photograph: (ORIGINAL)
YBN PALAMU:-
उपायुक्त ने पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के दौरान बायोमैट्रिक उपस्थिति, दवा भंडारण, अटेंडेंटो के बैठने की व्यवस्था, कोल्ड चेन, प्रसव कक्ष, जन औषधि केंद्र, एक्स-रे मशीन, बाथरूम की साफ-सफाई व बिजली उपकरणों की स्थिति की जांच की। साथ ही डेंटल ओपीडी में डेंटल एक्स-रे मशीन और आई ओपीडी में रिफ्रैक्शन मशीन की खरीद की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम में सांप काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसलिए केंद्र में पर्याप्त मात्रा में एंटी वेनम उपलब्ध रखे, ताकि मरीजों को समय पर इलाज संभव हो और उन्हें मेदिनीनगर रेफर करने की आवश्यकता कम पड़े। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिए गए।
कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं से किया सीधा संवाद
उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पहुंच अध्यनरत छात्राओं से सीधा संवाद कर पढ़ाई के स्तर की जानकारी ली। हास्टल में पंखा और रोशनी की समस्या की बात छात्राओं ने बताया। उपायुक्त ने तत्काल पंखा लगाने के साथ निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण होने तक वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही भोजन कक्ष और रसोईघर का भी निरीक्षण किया। बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मीनू पर होने वाले खर्च की विवरणी उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिए। छात्राओं को अभ्यास पुस्तिका और अन्य शैक्षणिक किट वितरण की जानकारी ली गई।
जलापूर्ति की अनियमितता पर जताई नाराजगी, एजेंसी को सुधारने का निर्देश
पांकी ग्रामीण जलापूर्ति योजना के निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने उपायुक्त से नियमित जलापूर्ति नहीं होने की शिकायत की। एजेंसी द्वारा बिजली आपूर्ति की अनियमितता को कारण बताया गया। उपायुक्त ने एजेंसी को विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर जलापूर्ति को नियमित करने का निर्देश दिया। साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, सिविल सर्जन डा. अनिल श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।