/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/1000164846-2025-07-15-19-13-30.jpg)
जांच में पदाधिकारी Photograph: (Original)
YBN PALAMU:-
मृतक अमवा गांव निवासी विश्वनाथ सिंह के पुत्र शंभू सिंह अपने घर के कुआं में खराब मोटर निकालने के लिए उतरे थे। कुआं में पहले से मौजूद जहरीली गैस के कारण उनका दम घूटने लगा। यह देख उनके पिता विश्वनाथ सिंह भी उन्हें बचाने कुआं में उतरे।वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें निकालने का प्रयास किया। तीन अन्य लोग भी कुएं में उतरने का प्रयास किया। गैस के कारण उनकी भी हालत बिगड़ने लगी। किसी तरह उन्हें रस्सियों के सहारे बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, सीओ सुनील कुमार सिंह, मुखिया अरविंद शुक्ला, समाजसेवी दीपक गिरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासनिक टीम के निर्देशन में शवों को कुआं से बाहर निकाला गया।
हालांकि घटना के काफी देर बाद तक मेडिकल टीम के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश दिखा। इस हादसे ने पूरा गांव शोक में है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते उचित सुरक्षा उपाय होते तो शायद यह द्हादसा टल सकता था।
प्रशासन ने पूरे मामले की जांच की बात कही है। मृतकों के स्वजनों को उचित सहायता देने का आश्वासन भी दिया है।