Advertisment

PALAMU:-प्रशिक्षण से आती है कार्यशैली में दक्षता: अमित

एलिट पब्लिक बीएड कालेज का शिक्षक प्रशिक्षण कौशल संपन्न| पलामू: शिक्षक प्रशिक्षण एलिट पब्लिक बीएड कालेज के सभागार में संचालित 6 दिनी शिक्षक प्रशिक्षण कौशल कार्यक्रम शनिवार का संपन्न हो गया।

author-image
Md Zeeshan Samar
EPS

प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद एलिट पब्लिक बीएड कालेज परिवार Photograph: (ORIGNAL)

YBN PALAMU:-

महिंद्रा प्राइड क्लास रूम के रिसोर्स पर्सन अमित कुमार ने बीएड व डीएल एड के छात्राओं को प्रशिक्षित किया। कहा कि प्रशिक्षण से कार्यशैली में दक्षता आती है। समस्याओं से निपटने क्षमता पैदा होती है। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं को शिक्षण के क्षेत्र में भविष्य में उत्पन्न होने वाली कठिनाइयां सबंधित विस्तार से अवगत कराया। इसके समुचित समाधान के लिए प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डा.जगदंबा सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन से प्रशिक्षुओं में उत्साहवर्धन के साथ-साथ नए ज्ञान का लाभ मिलता है। कहा कि प्रशिक्षण में आसानी से नई-नई जानकारियां मिलती है। इससे बेहतर ढंग से अपने कार्य व दायित्व निभाने का रास्ता सरल हो जाता है। यही कारण है कि हर क्षेत्र में प्रशिक्षण की प्रक्रिया अपनाई जाती है। धुनिक कला उन्होंने आयोजक नंदी फाउंडेशन व इसके रिसोर्स पर्सन का धन्यबाद ज्ञापन किया। शिक्षक प्रशिक्षण कौशल कार्यक्रम का आयोजन 8 सितंबर से शुरू हुआ था। समापन कार्यक्रम में सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे ।

Advertisment
Advertisment