Advertisment

PALAMU:-त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघर्ष मोर्चा ने दिया धरना

केरल के तर्ज पर पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय दो l पलामू: केरल के तर्ज पर पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय दो समेत कई मांगों को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघर्ष मोर्चा पलामू ने गुरूवार को स्थानीय सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000166394

सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे पंचायत प्रतिनिधिगण Photograph: (ORIGINAL)

YBN PALAMU:-

धरना सह सभा में जिप सदस्य बासो देवी ने कहा कि पैसा राशि नहीं मिलने के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के बेहतर विकास की आशा जगी है। पंचायत प्रतिनिधि राज्य सरकार के कदम से कदम मिलाकर जनहित में कार्य कर रहे हैं। बावजूद बजट के अभाव में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। विभिान्न समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है। सदर प्रखंड प्रमुख बसंती देवी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 15वें वित्त की राशि का भाुगतान नहीं किया है। इस कारण क्षेत्र का विकास अवरूद्ध है। पंचायत प्रतिनिधियों की मांगों को लेकर आंदोलन होगा। पूर्व जिप सदस्य अर्जुन सिंह, सदर उप प्रमुख शीतल सिंह, कौड़िया मुखिया कुमारी अंजना सिंह, चियांकी मुखिया बिनको उरांव, सुआ मुखिया दुलारी देवी, झाबर मुखिया संगीता देवी, जमुने मुखिया लालदेव कुमार, सरजा मुखिया अलका कुमारी, उपाध्या सिंह, पंसस छोटन राम, अनुज कुमार, संगीता देवी, नरेंद्र मेहता, आनंद कुमार, जावेद अंसारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। धरना के बाद मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम सदर बीडीओ की अनुपस्थिति में प्रखंड नाजिर सुनील कुमार को मांग पत्र सौंपा। इसमें राज्य वित्त आयोग की अनुशंसित राशि का भुगतान अविलंब कराने,अनुशंसाओं को लागू करने, केरल राज्य के तर्ज पर मानदेय दिलाने,सरकार ने 14 विभागों की पंचायती राज में प्रायोजित शक्तियाें को क्रियाशील कराने, जिला योजना समिति की बैठक नियमित कराने, अनाबद्धनिधि संबंधी पूर्व की रघुवर सरकार के गलत निर्णय को निरस्त करने आदि की मांगें शामिल है।

Advertisment
Advertisment