/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/1000259674-2025-11-22-18-49-03.jpg)
YBN PALAMU:-
उन्होंने माननीय न्यायालय द्वारा झूठे मुकदमे से ससम्मान बरी होने पर उन्हें बधाई दी। साथ ही पलामू जिले के अंतर्गत राजहारा सीसीएल क्षेत्र के स्थानीय प्रभावित किसान, मजदूर, नौजवान और रैयतों की गंभीर समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। बैठक में प्रभावित किसानों-मजदूरों-नौजवानों के समर्थन में कानून संगत संघर्ष की रणनीति पर विस्तृत बातचीत हुई। आदरणीय संजीव सिंह ने आश्वस्त किया कि राजहारा के प्रभावित लोगों के अधिकारों की लड़ाई में जनता मजदूर संघ पूरा साथ देगा। साथ ही सीसीएल मैनेजमेंट से वार्ता कर समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि Singh Mansion और जनता मजदूर संघ मजदूरों के साथ मजबूती से खड़े हैं और सीसीएल मैनेजमेंट द्वारा किसी भी तरह का शोषण या अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर आर-पार की लड़ाई भी लड़ी जाएगी ताकि प्रभावित मजदूरों को शोषण से मुक्ति मिल सके और उन्हें उनके कानूनन अधिकार एवं रोजगार सुनिश्चित हो सके | अंत में यह भी बताया गया कि बहुत जल्द आदरणीय संजीव सिंह प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)