Advertisment

PALAMU:-रंजीत हत्या मामले का उद्भेदन नहीं हुआ तो होगा थाना का घेराव :भाकपा

भाकपा के पलामू जिला सचिव रूचिर तिवारी शुक्रवार की सुबह सदर प्रखंड के सुआ गांव पहुंचे। वे स्व.रंजीत विश्वकर्मा के स्वजनों मुलाकात की।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000259075

YBN PALAMU:-

देखा कि मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पिता के पांच बहनों का इकलौता भाई था। यह परिवार में एकमात्र कमाउ सदस्यता था। रूचिर ने बताया कि मृतक की बहनें व माता ने कहा कि यह मामला हत्या का है। रात के 10 बजे मृतक को किसी महिला ने फोन किया था। इधर स्वजन, उप प्रमुख, मुखिया आदि को सूचना दिए बिना पुलिस शव को उठाकर ले गई। तिवारी ने कहा कि सदर थाना प्रभारी ने असंवेदनशीलता का परिचय दिया है। इस मामले का उद्भेदन नहीं हुआ तो भाकपा सदर थाना का घेराव करेगी। कहा कि रेलवे ट्रैक का मामला होता तो रेलवे पुलिस शव ले जाती । यह सीधे-सीधे हत्या का मामला है। सच छुपाने के लिए बड़ी चालाकी से शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। चप्पल झाड़ी में मिला। उन्होंने पलामू के एसपी से मांग की कि रंजीत हत्या मामले का अविलंब खुलासा कर दोषियों को पकड़कर जेल भेजा जाए। मृतक के स्वजनों के साथ सदर उप प्रमुख शीतल सिंह चेरो, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह, सनी सिंह, वीरेंद्र सिंह, नीतीश विश्वकर्मा पवन विश्वकर्मा, विकास विश्वकर्मा, प्रिंस कुमार गुप्ता आदि शामिल थे।

Advertisment
Advertisment