/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/samira-2025-07-21-20-27-42.jpg)
जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक करती पलामू की उपयुक्त समीर एस। Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
इससे पहले
बैठक में पिछली बैठक के आलोक में लिए गए निर्णयों की जानकारी ली। बताया गया की राज्य स्तर पर पर्यटन की बैठक नहीं होने के कारण विभिन्न कार्य लंबित हैं। बैठक में मोहम्मदगंज के भीम चूल्हा के समीप बजट होटल के निर्माण के लिए चयनित भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर सीओ,भूमि सुधार उप समाहर्ता व अपर समाहर्ता को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में चतरा सांसद के प्रतिनिधि ने पांकी के राहेवीर पहाड़ी पर बने शिव मंदिर व तरहसी में महादेव माड़ा को पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकसित करने को लेकर रेखांकित किया। हुसैनाबाद विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश पांडेय ने हुसैनाबाद के दाताशाह के मजार पर कुछ रेस्ट हॉउस बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि इस मजार पर झारखंड,बिहार व उत्तर प्रदेश से पर्यटकों का आना-जाना होता है। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न पर्यटकीय स्थलों पर हो रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर निर्माण कार्य हो रहा है उन सभी के गुणवत्ता की जांच अंतर विभागीय पदाधिकारी से कराया जाए। इससे कार्य की गुणवत्ता का आकलन निष्पक्षता से होगी। उन्होंने कहा कि इससे निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी बनाया जा सकेगा साथ ही "जब जांचकर्ता और कार्यकारी अधिकारी अलग-अलग विभागों से हों,तभी जांच की निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सकती है । कार्यों का निष्पादन गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संभव हो पाता है।"
झारखंड टूरिस्ट ट्रेड रजिस्ट्रेशन पोर्टल में पर्यटक से जुड़े सभी स्टेक होल्डरों का निबंध करवाना सुनिश्चित करें:उपायुक्त
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले के पर्यटन एवं ट्रेवल से जुड़े व्यवसायियों को झारखंड टूरिस्ट ट्रेड रजिस्ट्रेशन पोर्टल में निबंधन कराया जाना है।इस पोर्टल में पर्यटन से जुड़े सभी व्यवसायियों का अधिकाधिक निबंधन करने के लिए होटलों,कार/मिनी बस ऑपरेटरों,एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े लोग,टूरिस्ट गाइड, फोटोग्राफरों के बीच व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाना आवश्यक है। उन्होंने पर्यटन पदाधिकारी को जागरूकता अभियान चलाने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में पलामू के उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार,अपर समाहर्ता कुंदन कुमार,भूमि सुधार उप समाहर्ता सह प्रभारी पर्यटन पदाधिकारी प्यारेलाल,जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव,भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता,सहायक नगर आयुक्त,जिला पर्यटन विशेषज्ञ सुशील द्विवेदी,विश्रामपुर के विधायक प्रतिनिधि धनंजय पासवान व पांकी विधायक के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।