/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/1000248047-2025-11-06-19-52-16.jpg)
RJD CANDIDATE को मिलि जमानत Photograph: (Orignal)
YBN PALAMU:-
बता दें कि सत्येंद्र साह पर वर्ष 2004 में गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बैंक के वहां से 10 लाख कैश लूटने का मामला दर्ज था, जिसमें स्थाई वारंट निर्गत हो चुका था। उस मामले में रोहतास जिला के करहगर थाना पुलिस ने सत्येंद्र साह को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे 20 अक्टूबर 2025 को सासाराम विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से बाहर निकल रहे थे। इसके बाद करहगर पुलिस ने उन्हें गढ़वा पुलिस को सौंप दिया था। इसके बाद गढ़वा पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 17 दिनों के बाद आज उन्हें जमानत मिली है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us