/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/1i5jtNnl2DoVCcN1Igcx.jpg)
YBN PALAMU:-
मृतक की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के जागोडीह लोइंगा निवासी 29 वर्षीय कमलेश कुमार राम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, कमलेश मेदिनीनगर की से पाटन जा रहे थे। जोड़ गांव से गुजरते समय उनकी मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे झाड़ी में जा घुसी। पास में क्रिकेट खेल रहे स्थानीय युवाओं ने यह देखकर तुरंत स्थल पर पहुंचे। युवाओं ने कमलेश को झाड़ी से बाहर निकाला। उन्हें घायल समझ कर तत्काल इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल (एमएमसीएच) पहुंचा।अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने कमलेश कुमार राम को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एमएमसीएच पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई की। उन्होंने मृतक की जेब से प्राप्त आधार कार्ड से उसकी पहचान की। मोबाइल के माध्यम से उसके स्वजनों को सूचना दी। स्वजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। दुर्घटना के समय चालक के नशे में होने की बात कही जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us