Advertisment

PALAMU:-छतरपुर-हरिहरगंज फोरलेन पर सड़क हादसा में तीन की मौत, 29 घायल

छतरपुर थाना क्षेत्र के कव्वल फ्लाईओवर के पास डिवाइडर से टकराकर पलटा मजदूरों से भरा पिकअप वाहन। गढ़वा जिला के रंका थाना क्षेत्र के सिगसिगा, कंचनपुरा व उदयपुरा गांव से धानराेपनी के लिए जा रहे थे बिहार के रोहतास जिला के कोचस।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000156878

हादसे में क्षतिग्रस्त पिकअप Photograph: (Original)

YBN PALAMU:-

Advertisment

छतरपुर-हरिहरगंज फोरलेन पर सड़क हादसा में तीन लोग की मौत हो गई। 29 लोग घायल हो गए। घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे की है। गढ़वा जिला अंतर्गत रंका थाना क्षेत्र के सिगसिगा, कंचनपुरा व उदयपुरा गांव के 32 महिला-पुरुष व बच्चे धानराेपनी के लिए पिकअप वाहन से बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत कोचस जा रहे थे। इस दौरान छतरपुर थाना क्षेत्र के कव्वल फ्लाईओवर के पास पिकअप वाहन डिवाइडर से टकराकर दुघर्टनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 30 लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची छतरपुर थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया। जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसके बाद सभी घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। इलाज के दौरान कुछ देर के लिए बिजली के नहीं रहने पर चिकित्सकाें को टार्च की राेशनी में इलाज करना पड़ा। हादसे में मरने वालों में राजू भुइयां, गुड्डू गुड्डू राम व पूरन भुइयां शामिल है।जबकि घायलों में छोटू राम, पार्वती देवी, एतवरिया देवी, छठन राम, रिंकी कुमारी, ठगुनी देवी, निशा कुमारी, अस्पती देवी,छोटी कुमारी, मुकेश राम, सजंती देवी, संगीता कुमारी,सोनी देवी,चानो देवी, बसंती देवी, पार्वती देवी, दशरथ राम,राजू भुइयां, फुलवती कुमारी, फुदानी देवी, मुनारिक भुइयां, कमोदा देवी, राजकुमार कोरवा, कलावती कोराइन, शांति देवी, सावित्री कुमारी,ज्ञांती कुमारी शामिल है। इसमें पार्वती देवी, छठन राम,रिंकी कुमारी, दशरथ राम, फुदानी देवी की स्थिति गंभीर बताई जाती है। थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया है। तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घायल मजदूरों के अनुसार पिकअप का चालक नशे में था और अचानक डिवाइडर से टकरा गया

Advertisment
Advertisment