Advertisment

PALAMU:-रोडमैप तैयार कर कौशल विकास के पारिस्थितिकी तंत्र को करें मजबूत : उपायुक्त

कौशल विकास अनुश्रवण व कार्यन्वयन समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए कई निर्देश |

author-image
Md Zeeshan Samar
1000166988

कौशल विकास अनुश्रवण व कार्यन्वयन समिति की बैठक में समीक्षा करती उपायुक्त समीरा एस Photograph: (ORIGNAL)

YBN PALAMU:-

उपायुक्त समीरा एस ने सरकारी कौशल विकास योजनाओं विशेष रूप से मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन व जागरूकता निर्माण के लिए विभिन्न विभागों के साथ बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। वे शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित कौशल विकास अनुश्रवण एवं कार्यन्वयन समिति की बैठक में कार्य प्रगति की समीक्षा कर रही थी। बैठक में कौशल विकास पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत कर बेहतर कार्यान्वयन के लिए रोडमैप तैयार करने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रही उपायुक्त ने स्थानीय प्लेसमेंट के अवसरों को बढ़ाने के लिए, उद्योगों से कार्यबल आवश्यकताओं व विशिष्ट कौशल आवश्यकताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सभी कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों के प्रदर्शन की भी समीक्षा की गई। मौके पर उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, जिला नियोजन पदाधिकारी सह जिला कौशल पदाधिकारी धनंजय कुमार, सिविल सर्जन डा. अनिल श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, यूएनडीपी प्रतिनिधि अभिषेक कश्यप समेत अन्य उपस्थित रहे।   

Advertisment
Advertisment