/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/rpf-2025-07-30-19-48-11.jpg)
अनधिकृत यात्रा कर रहे आठ लोगों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार Photograph: (YBN PALAMU)
YBN PALAMU:-
अभियान में रेल अधिनियम के तहत पैसेंजर ट्रेन में महिला, दिव्यांग कोच एवं एसएलआर में अनधिकृत यात्रा कर रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें महिला बोगी से छह व स्टेशन परिसर में अनाधिकृत रूप से विचरण करते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक दंडाधिकारी डाल्टनगंज को अग्रसारित किया गया है।उन्होंने बताया कि न्यायालय ने सभी को जुर्माना देने के उपरांत रिहा कर दिया है। श्री मीणा ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिन्हें भी अनाधिकृत यात्रा करते या रेल परिसर में बेवजह विचरण करते पकड़ा जाएगा। उनपर कार्रवाई की जाएगी।इस अभियान में आरपीएफ के उप निरीक्षक जेपी प्रसाद,कार्तिक बिंझा समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।