/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/1000248001-2025-11-06-18-35-36.jpg)
रुक-रुक परदेशी पुस्तक की रजत जयंती समारोह में शामिल मंचासीन अतिथिगण व लेखक। Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
इस गीत के रचनकार राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कवि हरिवंश प्रभात हैं। गीत के 25 साल व कवि के 77 वें जन्मदिन पर समारोह हुआ। इसका आयोजन परिमल प्रवाह ने किया। इस गीत को मधुर स्वर देने वाली बालीवुड गायिका मेघा श्रीराम डाल्टन को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सह ज्योतिर्विद विजयानंद सरस्वती ने की। बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सह वरिष्ठ साहित्यकार डा रमेश चंचल, गायिका मेघा श्रीराम डाल्टन,लोकतंत्र सेनानी सह वरिष्ठ कवि रविशंकर पांडेय,अधिवक्ता सह नेता बलराम तिवारी, गीतकार हरिवंश प्रभात,परिमल प्रवाह के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी व संस्थापक अध्यक्ष डा.विजय प्रसाद शुक्ल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। संचालन शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया। अंजनी कुमार दूबे ने सरस्वती वंदना की। विजय शंकर मिश्र ने संस्था गीत का गायन व अतिथियों का अभिनंदन किया। संचालक के अनुरोध पर गीतकार हरिवंश प्रभात की पत्नी शोभा देवी ने पति के एक गीत का गायन कर सबको भावुक कर दिया। मौके पर हरिवंश प्रभात व शोभा देवी के आंसू छलक पड़े। मुख्य अतिथि डा. रमेश चंचल ने 'पलामू जिला देख गीत ले गीत' के अंतर्निहित विषय वस्तु की व्यापकता को रेखांकित किया। कहा कि हरिवंश प्रभात इस गीत के सृजन व मेघा श्रीराम डाल्टन गायन के लिए विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं। विशिष्ट अतिथि रविशंकर पांडेय ने इस को कालजयी बताया। विशिष्ट अतिथि बलराम तिवारी ने कहा कि इस मधुर गीत की लोकप्रियता से हमें गीतकार व गायिका पर गर्व है। सभाध्यक्ष विजयानंद सरस्वती ने कहा कि पलामू की बोली में लिखे गीत में अद्भुत मिठास है। मेघा ने इसे गाकर अमर बना दिया। गीतकार हरिवंश प्रभात ने गीत को मिल रहे प्यार के लिए सबका व इसे स्वर देने के लिए मेघा श्रीराम डाल्टन के प्रति आभार व्यक्त किया। मेघा श्रीराम डाल्टन ने बिना वाद्ययंत्रों के इस गीत को गाकर खूब तालियां बटोरीं। कहा कि उन्होंने इसे गीत को असम,मेघालय व मणिपुर जैसे राज्यों में भी सफलतापूर्वक गा चुकी हैं। मौके पर आयोजित शुभकामना विचार गोष्ठी में जया लक्ष्मी,शर्मिला शुमि,ममता झा,शालिनी श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव,आशा शर्मा,सुधा गुप्ता, मनीष मिश्र नंदन,रविशंकर पांडेय, राजीव द्विवेदी सागर,सिद्धेश्वर सिंह,रमेश विद्यानाथ,सुनील विश्वकर्मा, प्रियरंजन पाठक समर्पण, अमित कुमार विनी, जितेंद्र तिवारी, ब्रजेश भावना सिंह, आनंद गुप्ता,कमलनाथ तिवारी, पंकज प्रसून, रथिन्द्र नाथ झा,चंद्रकांत सिंह व मनोज दूबे ने कविता व उद्बोधन के माध्यम से रचनाकार व गायिका की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मौके पर सोमनाथ तिवारी,अशोक मिश्र, घनश्याम दूबे,आशुतोष प्रभात, गीता देवी,अर्णव आदर्श, परिणीती आदर्श व सुधीर दूबे सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने कवि को जन्मदिन की बधाइयां दी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us