/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/1000258791-2025-11-21-18-29-45.jpg)
चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करती शिक्षा विभाग की टीम व मौजूद डीएसई, Photograph: (Orignal)
YBN PALAMU:-
इसमें समाजिक विज्ञान, भाषा व गणित विज्ञान विषय के लिए असंतुष्टता संबंधित चयनित अभ्यर्थियों की सहायक आचार्य की नियुक्ति को ले काउंसिलिंग की गई। इसकी निगरानी बतौर नोडल पदाधिकारी जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने किया। शिक्षा विभाग की तीन टीम ने अलग-अलग टेबल पर एक-एक अभ्यर्थी के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, जाति समेत अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों व आवश्यक कागजातों की जांच की। टीम का निर्देशन पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश व जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने किया। राज्य स्तर पर शिक्षा विभाग ने वर्ग 1-5, 6-6 वर्ग के लिए 39 अभ्यर्थियों का चयनकर सूची पलामू जिला को भेजी है। इन सब अभ्यर्थियों की अनुशंसा सरकार की आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम के आधार पर किया गया है। इस संबंध में पलामू के डीएसई संदीप कुमार ने बताया कि सभी 39 चयनित अभ्यर्थियों में 37 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में पहुंचे। वर्ग 1-5 में एक व भाषा विषय में एक अभ्यर्थी काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहे। डायट की प्राचार्या अमृता सिंह,सतबरवा के बीईईओ नागेंद्र प्रसाद सिंह, सदर प्रखंड के बीईईओ महेंद्र प्रजापति समेत आरजेडीई पलामू कार्यालय के लिपिक रंजीत कुमार सिंह,डीएसई कार्यालय के लिपिक रविरंजन पाठक, बलराम कुमार व रामलखन सिंह, डायट के के लिपिक कन्हाई सिंह व एरिया आफिसर कार्यालय के लिपिक संजीव कर्ण समेत विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवा ली गई। ये सभी सरकार के जारी नियम के अनुसार अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की बिंदुवार गहनता से जांच की।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)