/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/lilliput-2025-07-23-21-12-08.jpg)
लिलिपुट प्ले स्कूल में सावन महोत्सव में कार्यक्रम पेश करता विद्यालय परिवार Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
सावन महोत्सव को ध्यान में रखते हुए स्कूल को भी हरे रंग की चीजों से सजाया गया। बच्चों के लिए विशेष झूला बनाया गया। इसमें झूलकर व फोटोशूट कराकर बच्चे बड़े उत्साहित हुए। स्कूल की शिक्षिकाओं ने एक नाटक मंचन किया। इसका शीर्षक था सावन में शिव जी को जल क्यों अर्पित करते हैं। इस नाटक में शिक्षिका निधि व सपना (भगवान), आंचल(शिव), मुस्कान(पार्वती), तनु (दानव), ईशा(दानव), लक्ष्मी (कांवड़िया), नैंसी(कांवड़िया) की भूमिका अदा की। इसके बाद बच्चों को सावन माह से संबंधित फिल्म दिखाई गई । बच्चों ने तरह-तरह के खेल भी खेलें और खूब मजे किए। उन्होंने भांगड़ भोला गाने पर नृत्य किया। इसमें वे खूब झूमते हुए नजर आए। इसी दौरान बच्चों को प्राचार्या रेणु गोयल ने सावन का मतलब व महत्व बताया। स्कूल के निदेशक राजीव गोयल ने सभी अभिभावकों को पवित्र सावन माह की बधाई दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मन्नत सिंह बग्गा, अश्विनी कुमार, श्याम तिवारी, फलक आफरीन ने अपनी विशेष भूमिका निभाई। मौके पर नगमा,वंदना,तृप्ति, राजनंदिनी, नमिता,आयुषी,नेहा,वंशिका,अरीबा,जानवी,पलक,करनाली,कृति,दीक्षा ये सभी उपस्थित थे ।