Advertisment

PALAMU:-सावन में कांवरियों की सेवा के लिए चेंगौना धाम में भंडारा शुरू

पलामू: सावन के पहले दिन छतरपुर अनुमंडल स्थित बाबा वीर कुंवर चेंगौना धाम में श्रावणी मेले के लिए एक माह तक चलने वाले भंडारे का शुभारंभ किया गया।

author-image
Md Zeeshan Samar

YBN PALAMU:-

Advertisment

आयोजन विवाह मंडप सह पर्यटन भवन समिति के तत्वावधान में हो रहा है। मुख्य अतिथि हुसैनाबाद से राजद विधायक संजय कुमार सिंह यादव व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर भंडारे की शुरुआत की। विधायक ने कहा कि कांवरियों की सेवा पुण्य का कार्य है और समिति यह काम वर्षों से कर रही है। आयोजन में भोजन, विश्राम व चिकित्सा की उचित व्यवस्था की गई है। बीडीओ रेणु बाला ने कहा कि इस आयोजन से गंगा-जमुनी तहजीब की झलक मिलती है। कार्यक्रम में भक्ति गीतों के माध्यम से व्यास गोपाल यादव ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कांवरियों को पूड़ी, सब्जी और खीर परोसी गई। आयोजन में रघु यादव, उमेश यादव, अनिल यादव, कपिलदेव यादव, नंदेव यादव, शंभू यादव सहित कई समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी व सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment