Advertisment

PALAMU:-विद्यालय स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम किशोरावस्था के लिए प्रेरणीय : प्राचार्या

पलामू : विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम (एसएचडब्लयूपी) के तहत बैच संख्या 33 , 34 व 35 के लिए आरोग्य दूतों का पांच दिनी प्रशिक्षण सोमवार को शुरू हुआ। इसका आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में हुआ।

author-image
Md Zeeshan Samar
डायट की प्राचार्या अमृता सिंह को गमला समेत पौधा देते डायट संकाय सदस्य मो.हसन

डायट की प्राचार्या अमृता सिंह को गमला समेत पौधा देते डायट संकाय सदस्य मो.हसन Photograph: (Original )

YBN PALAMU:-

Advertisment

डायट पलामू की प्राचार्या सुश्री अमृता सिंह, प्रभारी प्राचार्य डा.धीरेंद्र सिंह, सभी संकाय सदस्य मो.हसन राजा,जितेंद्र कुमार तिवारी व जिला संसाधन सेवी ने इस प्रशिक्षण का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के जीवन व कौशल को भविष्यगामी बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेगा। यह कार्यक्रम किशोरावस्था के लिए प्रेरणीय है। डा. धीरेंद्र सिंह ने एनईपी 2020 के क्रियांवयन व विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने संबंधित सभी आरोग्य दूत का ध्यान आकर्षित कराया। बताया कि क्लास 6 से 12 तक की पढ़ाई किए जाने वाले प्रत्येक विद्यालयों के 2- 2 शिक्षक आरोग्य दूत के रूप में चयनित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण देने के लिए जेसीआरटी से प्रशिक्षण लेकर आए डीआरजी आरोग्य दूतों को प्रशिक्षण दे रहे हैं । सभी आरोग्य दूत डायट में पांच दिनों तक गैर आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वे वे विद्यालय जाकर उसे सभी विद्यार्थियों तक लागू करेंगे। इस प्रशिक्षण में पांकी व पड़वा प्रखंड के करीब 105 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्य जितेंद्र कुमार तिवारी ने किया। मालूम हो कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद व आयुष्मान भारत संयुक्त रूप से किया है। पूरे देश में 11 माडयूल को संचालित करना है झारखंड में इन माडयूल के साथ पांच अन्य माड्यूल को दिया जाना है। झारखंड में इस कार्यक्रम को सेंटर फार कैटलाइजिंग चेंज टेक्निकल सपोर्ट कर रही है।

Advertisment
Advertisment