/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/1000246361-2025-11-04-19-11-15.jpg)
विजेता कस्तूरबा बालिका विद्यालय पांकी की टीम को कप देते पलामू के डीईओ सौरभ प्रकाश व अन्य Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
यह प्रतियोगिता झारखंड शिक्षा परियोजना पलामू के तत्वावधान में आयोजित की गई। इसमें पलामू जिले की छह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की टीमें व चैनपुर प्रखंड के न्यू टाउनशीप एरिया स्थित आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का बालक टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पांकी ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मनातू ने दूसरा व न्यू टाउनशीप आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। इसमें पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने विजेता टीमों के बीच पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने कहा कि बैंड प्रतियोगिता टीम भावना व अनुशासन की बेहतरीन शिक्षा देता है। शिक्षक- शिक्षिकाओं व प्रशिक्षकों का आहवान किया कि वे इस कला को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि हर प्रखंड के विद्यार्थियों को बैंड बजाने की कला सिखाएं। यह कला काफी उपयोगी है। इसमें भी आगे चलकर विद्यार्थी भविष्य तलाश सकते हैं। इससे पहल प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर झारखंड शिक्षा परियोजना पलामू के एपीओ उज्ज्वल मिश्र ने किया। निर्णायक मंडली में शामिल संजय त्रिपाठी, कमलानंद दुबे, खेल शिक्षक अरविंद दुबे,साकेत शुक्ला व अविनाश तिवारी सामूहिक रूप से विजेतओं की सूची जारी की। खेल प्रतियोगिता समारोह में काफी विद्यार्थी व शिक्षक-शिक्षिकाएं व बैंड प्रेमी मौजूद थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us