/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/1000165821-2025-07-16-20-46-40.png)
भारी वर्षा के कारण कल बंद रहेंगे सभी सरकारी व निजी विद्यालय।
YBN PALAMU:-
इस बाबत पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बुधवार दोपहर बाद पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि पलामू के उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक की गई । इसमें समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि पलामू जिला अंतर्गत सभी कोटि के प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय 17 जुलाई 2025 को बंद रहेंगे । पत्र में कहा गया है कि इस आलोक में सभी कोटि के सरकारी व गैर सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक / प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्राचार्य / प्राचार्य को निदेश दिया जाता है कि 17 जुलाई 2025 को विद्यालय बंद रखेंगे। पत्र की प्रतिलिपि सभी संबंधित शिक्षक,शिक्षिका, प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य , प्रभाग प्रभारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकरी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, पलामू व जिला शिक्षा अधीक्षक, पलामू को सूचनार्थ आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित किया है।