Advertisment

PALAMU:-रामचंद्र चंद्रवंशी विवि का दूसरा दीक्षांत समारोह कल,तैयारी पूरी

बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे शामिल, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास रहेंगे मौजूद | समारोह स्थल पर की गई है चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था ||

author-image
Md Zeeshan Samar
dig 2

समारोह स्थल का निरीक्षण करते डीआईजी नौशाद आलम व साथ में पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी Photograph: (ORIGNAL)

YBN PALAMU:-

 विश्रामपुर के नावाडीह कला स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय (आरसीयू) का बहुप्रतीक्षित दूसरा दीक्षांत समारोह गुरुवार को होगा। इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच साझा करेंगे। ये जानकारी रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने दी। उन्होंने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विवि परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है। दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रों को डिग्री व उपाधियां प्रदान की जाएंगी। राज्यपाल व अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति को देखते हुए पोख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बुधवार से ही समारोह स्थल व आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पलामू की उपायुक्त समीरा एस, एसपी रीष्मा रमेशन व सदर एसडीओ सुलोचना मीणा ने मंगलवार को समारोह स्थल का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। जिला प्रशासन व पुलिस विभाग पूरी मुस्तैदी से आयोजन को सफल बनाने में जुटा है। इधर दीक्षांत समारोह को लेकर विवि परिसर व छात्र समुदाय में खासा उत्साह है। छात्र वर्षों की मेहनत का फल पाकर अपने भविष्य के नए अध्याय की ओर बढ़ने को उत्सुक हैं।

राज्यपाल का सड़क मार्ग से पलामू आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी
मेदिनीनगर: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के गुरूवार को पलामू दौरा संबंधित मिनट टू मिनट कार्यक्रम राज्यपाल के एडीसी मेजर नवीन धत्तेरवाल ने जारी कर दिया है। राज्यपाल 24 जुलाई की सुबह 6.30 बजे रांची स्थित राजभवन से सड़क मार्ग से पलामू के लिए रवाना होंगे। वे रास्ते में 8.50 बजे सुबह लातेहार के परिसदन पहुंचेगे। यहां सुबह का चाय-नाश्ता करेंगे। वहां से सुबह 9.10 बजे राज्यपाल विश्रामपुर स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के महाराजा जरासंध स्टेडियम के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दिन के 11.30 बजे रामचंद्र चंद्रवंशी विवि समारोह स्थल महाराजा जरासंध स्टेडियम पहुंचेगे। यहां दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। दोपहर के एक बजे समारोह स्थल से पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर (डालटनगंज) स्थित परिसदन (सर्किट हाउस) के लिए रवाना होंगे। वे दिन के 1.40 बजे सर्किट हाउस पहुंचेगे। यहां दोपहर का भोजन करेंगे। राज्यपाल सर्किट हाउस से दिन के 2.20 बजे राजभवन रांची के लिए प्रस्थान करेंगे। रास्ते में शाम 4.20 बजे लातेहार सर्किट हाउस में चाय-नाश्ता के लिए ठहरेंगे। वहां से 4.40 बजे शाम को राजभवन रांची के लिए रवाना होंगे और शाम सात बजे राजभवन पहुंचेगे।
डीआईजी ने किया समारोह स्थल का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश 
समारोह स्थल का निरीक्षण करते डीआईजी व साथ में पूर्व मंत्री,
 (पलामू): रामचंद्र चंद्रवंशी विवि के द्वितीय दीक्षांत समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होंगे।इसे लेकर पलामू के डीआईजी नौशाद आलम ने पुलिस पदाधिकारियों व पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के साथ बुधवार की शाम समारोह स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर रामचंद्र चंद्रवंशी विवि के संस्थापक पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी,आरसीयू के कुलाधिपति डा. ईश्वर सागर चंद्रवंशी,कुलपति डा. एस के झा,रजिस्टार देवाशीष मंडल, एसडीपीओ आलोक टूटी, पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान,विश्रामपुर के थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे, रेहला थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ समेत कई पुलिस पदाधिकारी व विश्वविद्यालय के कई अधिकारी मौजूद थे।

Advertisment
Advertisment