Advertisment

PALAMU:-सेक्स रैकेट की सरगना महिला गई जेल,कई हिरासत में,

छापेमारी में पकड़े गए अन्य आरोपितों को पीआर बांड पर छोड़ने की प्रक्रिया जारी। शहर थाना क्षेत्र के सद्दीक मंजिल चौक पर रविवार की देर रात पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000194142

मेदिनीनगर शहर थाना Photograph: (ORIGINAL)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

YBN PALAMU:-

छापेमारी में सेक्स रैकेट की सरगना महिला समेत 11 लोगों को पकड़ा गया। इसमें सात महिलाएं व चार पुरुष शामिल हैं। सोमवार को पुलिस ने सेक्स रैकेट की सरगना सुनीता देवी के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। अन्य आरोपितों को पीआर बांड पर छोड़े जाने की तैयारी की जा रही है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि मास्टरमाइंड महिला ही इस पूरे रैकेट का संचालन करती थी। पुलिस गिरोह से जुड़े कई लोगों की शिनाख्त करने व गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।

मजदूरी करते-करते महिला बन गई मास्टरमाइंड:-

पुलिस जांच में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सेक्स रैकेट की सरगना सुनीता देवी पिछले दो साल से सेक्स रैकेट चला रही है। वह गरीब, विधवा, प्रताड़ित या आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर धंधे में शामिल कर लेती थी। प्रारंभ में मजदूरी करने वाली सुनिता धीरे-धीरे अवैध धंधे की मास्टरमाइंड बन गई। वह शहर के सद्दीक मंजिल चौक के पास स्थित अपने आवास से ही इस अवैध धंधे का संचालन करती थी। छापेमारी के दौरान स्थल से शराब की दर्जनाधिक बोतलें, शक्तिवर्धक कैप्सूल व कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। बताया गया कि हर ग्राहक से 500 से 1500 रुपए तक वसूली की जाती थी। धंधे में शामिल महिलाएं स्थायी रूप से नहीं रहती थीं। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बुलाया जाता था। बदले में मास्टरमाइंड महिला उनसे कमीशन के रूप में राशि लेती थी। इस रैकेट के खुलासा से शहरवासी आश्चर्य में हैं।

सेक्स रैकेट में पकड़ी गई सारी महिला पलामू की रहने वाली है। रैकेट के मामले में गिरफ्तार लोगों में पलामू जिला के चैनपुर, लेस्लीगंज और सदर थाना क्षेत्र के लोग हैं। इनमें अमित कुमार, आकाश कुमार, रामजी चौधरी, रुस्तम तिग्गा के नाम शामिल हैं।

पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन को मामले की सूचना मिली थी। इसके बाद डीएसपी राजेश यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित पुलिस कर छापेमारी की गई । इस में ये लोग पकड़े गए हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। मनीभूषण प्रसाद, एसडीपीओ,

सदर, मेदिनीनगर।

Advertisment
Advertisment