Advertisment

PALAMU:-पुत्र ने किया पिता की हत्या नशा, कलह व अंधविश्वास ने उजाड़ा परिवार

पलामू जिला के पंडवा थाना क्षेत्र के कजरमा गांव में 20 वर्षीय पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। शराब, कलह और पारिवारिक तनाव व अंधविश्वास ने बाप-बेटे का रिश्ता ही खत्म कर दिया।

author-image
Md Zeeshan Samar
ybn palamu crime
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

YBN PALAMU:-

पंडवा के थाना प्रभारी अंचित कुमार ने मंगलवार की देर शाम बताया कि प्यारे भुईयां नशे की हालत में घर लौटा। घर पर पत्नी मौजूद नहीं थी। घर में कदम रखते गाली-गलौज शुरू करने लगा। इसी बीच उनका बेटा कारु कुमार कमरे में गाना बजाकर नाच रहा था। पिता ने उसे समझाने की कोशिश की पर बात नहीं बनी। प्यारे भुईयां ने आवेश में बेटे को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ पड़ते ही बेटे का गुस्सा फूट पड़ा। पास में रखी लोहे की खंती उठाकर उसने अपने पिता पर हमला बोल दिया। पिता की चीख सुनकर कारु घबरा गया। हालात संभालने के बजाय उसने पास की रस्सी से गला दबाकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव को घर के एक अंधेरे कमरे में छिपा दिया। मां ने पति के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वे गिरकर जख्मी हो गए हैं। इतना ही नहीं, आरोपी पुत्र शव को श्मशान घाट ले जाकर चुपके से अंतिम संस्कार करने का प्रयास करने लगा । कोई सचका पता न लगा सके। इधर पंडवा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली। इस आधार पर एक टीम गठित की गई। ललमटिया श्मशान घाट से शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम रिम्स रांची भेज दिया। हत्या के बाद आरोपित पुत्र कारु कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

Advertisment
Advertisment