/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/1000195034-2025-08-26-19-41-38.jpg)
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित पलामू के विद्यार्थी व पदाधिकारीगण, Photograph: (ORIGINAL)
YBN PALAMU:-
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान की ओर से स्थानीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू उच्च विद्यालय (पलामू जिला स्कूल) के प्रशाल में पेंटिंग,क्विज व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का भरपूर दमखम दिखाया। इससे पहले पलामू के डीईओ सौरभ प्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि वे छात्र-छात्राओं की प्रतिभा से विस्मित (आश्चर्यचकित , हैरान करना) करती। विद्यालय से राज्य स्तर तक प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य बेहतर मंच प्रदान कर इन प्रतिभाओं को निखारना है। उन्होंने राज्य स्तर पर भाग लेने वाले सभी विजेताओं को सफल होने की शुभकामनाएं दी। साथ ही पढ़ाई करते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के उद्देश्यों पर समग्र शिक्षा अभियान पलामू के एपीओ मनोज कुमार मिश्र ने प्रकाश डाला। संचालन शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया। पेंटिंग के बालक वर्ग की प्रतियोगिता में हरिहरगंज के सूरज कुमार व बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में पांडू की अर्चना कुमारी विजेता बनी। बालक वर्ग की क्विज प्रतियोगता में नावाबाजार के वीरेंद्र कुमार व बालिका वर्ग की प्रतियोगिता मे पांडू की प्रीति कुमारी विजेता बनी। बालक वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में ऊंटारीरोड के मोनू कुमार व बालिका वर्ग में मोहम्मदगंज की निधि कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त किया। ये सभी विजेता प्रतिभाग 31 अगस्त 2025 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पलामू जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार में ट्राफी व प्रमाण-पत्र व सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
निर्णायक मंडली में शिक्षिका निशा, रीना कुमारी, रवींद्रनाथ सिंह, रविंद्र कुमार पाल, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार,अनुपम तिवारी व संजय कुमार सिंह ने अपनी महत्वपूर्ण पूर्वक निभायी। डीईओ ने इन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षा कर्मी रामसरेख पांडेय, वीरेंद्र तिवारी व आमोद कुमार सिन्हा ने सक्रिय भूमिका निभाई।