Advertisment

PALAMU:-शिक्षिका ने छात्र को पीटा, हाथ फ्रैक्चर

(पलामू): पांकी प्रखंड के सगलीम पंचायत अंतर्गत परसिया गांव स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में नौवीं के छात्र सागर कुमार की शिक्षिका ने पिटाई कर दी। इससे छात्र का एक हाथ फ्रैक्चर कर गया।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000259728

क्रेप बैंडेज लगे हाथ के साथ छात्र Photograph: (Orignal)

YBN PALAMU:-

आरोप है कि एक अन्य छात्र की शिकायत पर शिक्षिका अपुंता कुमारी ने बिना तथ्य जांचे सागर कुमार को कार्यालय में बुलाकर विकेट से 8–10 बार पीटा। इससे वह बेहोश हो गया। स्वजन उसे पहले सगालीम स्थित एक निजी क्लीनिक ले गए। वहां से उसे एमएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां उसका इलाज किया गया। घटना से आक्रोशित स्वजन और ग्रामीण शनिवार को विद्यालय पहुंचे और शिक्षिका पर त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। छात्र के पिता संतोष कुमार राम ने बेटे की पिटाई पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे शिक्षक बच्चों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। ग्रामीणों ने उपायुक्त से शिक्षिका को तत्काल हटाने व कार्रवाई करने की मांग की है।

 शिक्षिका और स्कूल प्रशासन की सफाई:-

आरोपित शिक्षिका अपुंता कुमारी ने आरोपों को कमतर बताते हुए कहा कि मैंने सिर्फ डराने के लिए हल्की पिटाई की थी। प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने कहा कि घटना के समय वे विद्यालय में मौजूद नहीं थे। वह सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम में गए थे। 

कोट........

“मामले की जानकारी शनिवार शाम मोबाइल पर मिली है। प्रभावित छात्र के अभिभावक की ओर से अभी कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलते ही निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।”

सौरभ प्रकाश, डीईओ, पलामू

Advertisment
Advertisment