/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/st-2025-09-06-21-02-19.jpg)
शिक्षक दिवस सप्ताह पर मौजूद ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल परिवार Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
उक्त बातें चैनपुर प्रखंड के नेउरा स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल की निदेशिका गजाला अहसन रूबी ने कही। वे स्कूल में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में बोल रही थीं। कहा कि शिक्षक हमारे मार्गदर्शक होते हैं। हमें अपने गुरुओं का सम्मान करते हुए राष्ट्र नवनिर्माण में अपना योगदान देना है। प्राचार्या पूनम राज ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के स्तंभ होते हैं। वह अपना समय देकर हमारे जीवन को संवारते हैं व आगे बढ़ाते हैं। शिक्षक न सिर्फ हमें शिक्षा देते हैं बल्कि वे हमेशा हमें अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करते रहते हैं। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं को अंग वस्त्र, बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले स्कूल की निदेशिका,प्राचार्य, ट्रस्टी व शिक्षकों ने सर्वपल्ली डा.राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर केक काटा। मौके पर विद्यालय के सह निदेशक रामप्रवेश सिंह, मो इम्तेयाज, सुशील, नीरज,अखिलेश, मौसम, बाबर, रितेश, धीरज,अमित , महफूज , याना भारती, नेहा, दिव्या,प्रिया, रूपम, प्रियंका, रानी,अंकिता, शगुफ्ता, प्रिया कुमारी, शाहीन आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।