Advertisment

PALAMU:-प्रतिभाओं को मिला सम्मान ,खिल उठे विद्यार्थियों के चेहरे

एदरा-ए-फिक्रो अदब का महजूर शम्सी अवार्ड 2025 सह सम्मान समारोह | पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर (डालटनगंज) के आढ़त रोड स्थित रिलेक्सिन होटल में रविवार को महजूर शम्सी अवार्ड 2025 सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

author-image
Md Zeeshan Samar
PRAISED

सम्मानित होने के बाद विद्यार्थी व साथ में अतिथि व आयोजकगण। Photograph: (ORIGNAL)

YBN PALAMU:-

इसमें जैक व सीबीएसई की आयोजित 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहर व आसपास के मुस्लिम छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। आयोजक एदरा-ए-फिक्रो अदब की ओर से विभिन्न माध्यमिक व इंटर विद्यालयों के करीब 100 छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर हौसला अफजाई की गई। साथ ही कई शिक्षाविदों ने उन्हें लगन व मेहनत के साथ भविष्य में बेहतर करने की प्रेरणा दी। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रो (डा.) मुजफ्फर बल्खी, अतिथि मुफ्ती रिजवान, वरिष्ट अधिवक्ता सैयद आफताब आलम, डा. जुबैर अहमद,डा.मो सैफ, वाइएसएन महिला कालेज की प्रो.मशरिक जहां,कलाकारा दीप्ति अग्रवाल आदि ने समारोह का उद्घाटन किया। सभी अतिथियों समेत आयोजक एदरा-ए-फिक्रो अदब के सदर नौशाद अहमद खां, सचिव अरशद कमर, नायब सदर नसीम अहमद, संयुक्त सचिव नुदरत नवाज,अदनान काशिफ समेत नसीम रियाजी,शमीम जौहर उर्फ चांद ,क्यूम रूमानी,मुस्तफा बल्खी, असगर इमाम असगर,अशरफ जमाल नजमी, शिक्षक गुलाम हैदर, अमीन रहबर,शादाब अख्तर, डा.इंतेखाब खां असर,अरशद जमाल गुड्डू, मो.रूमी खां,मो.हामिद,मो. हेसामउद्दीन के अलाले प्रबुद्ध नागरिकों ने 10 वीं व 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को ट्राफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

VIEWRS
सम्मान समारोह में मौजूद विद्यार्थी व प्रबुद्ध लोग Photograph: (ORIGNAL)

सम्मान लेने को लेकर विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों में विशेष उत्साह दिखा। सम्मानित होने के बाद विद्यार्थियों ने कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महजूर शम्सी अवार्ड सहायक बनेगा। समारोह का संचालन सेवानिवृत शिक्षक सह गायक कलाकार अशफाक अहमद ने किया। धन्यबाद ज्ञापन एदारा के सदर नौशाद अहमद खां ने किया। समारोह में नसीम खां, मुबीन अख्तर,रिजवान अहमद खां, मो जीशान अली, कलाकार प्रेम प्रकाश, हसनैन खं, अनवर हुसैन आदि समेत काफी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक, शिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद थे।

CHIEF
सम्मान समारोह में मंचासीन अतिथिगण, Photograph: (ORIGNAL)


 कामयाबी के लिए विजन व मिशन का सही होना जरूरी
मेदिनीनगर: सभी अतिथियों ने कहा कि सफलता के लिए विजन व मिशन का सही होना जरूरी है। कठोर परिश्रम, एकाग्रचित मन व दिल संकल्पित होकर पठन-पाठन करने से सफलता की ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है। प्रतिभावान गरीब विद्यार्थियों की हित रक्षा में यह एदारा भरपूर योगदान देगा। बच्चे लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई करें तो सफलता उनके कदम चूमेगी। सभी ने कहा कि यह सम्मान बच्चों को प्रोत्साहित व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाला बेहतर माध्यम साबित होगा। 10वीं व 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करना सफलता की पहली सीढ़ी होती है। बच्चे लक्ष्य निर्धारण कर पढ़ाई करें।

Advertisment

MORE PALAMU NEWS:-

https://youngbharatnews.com/palamu/palamu-feudalism-casteism-and-hooliganism-will-not-work-cpiml-9368795

Advertisment
Advertisment