Advertisment

PALAMU:-मृतक को जिंदा करने के लिए अस्पताल के वार्ड में होने लगा झाड़-फूंक

मएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में सर्पदंश से पीड़ित मरीज की मौत के बाद हुआ झाड़-फूंक | पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेदिनीनगर स्थित मेदिनीराय मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल (एमएमसीएच) के वार्ड में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

author-image
Md Zeeshan Samar
s

अस्पताल के वार्ड में झाड़-फूंक करती महिलाएं Photograph: (orignal)

YBN PALAMU:-

अस्पताल में सांप के काटने से एक मरीज की मौत हो गई। इसके बाद उसकी आत्मा को जिंदा करने के लिए झाड़-फूंक शुरू कर दिया गया। पलामू जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र के पतरिया गांव निवासी 18 वर्षीय अजय कुमार को मंगलवार को सांप ने काट लिया। उसे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान शाम को  उसकी मौत हो गई। मृतक के बगल में एक महिला मरीज और उनकी अटेंडेंट सुमित्रा देवी मौजूद थीं। अजय कुमार की मौत के बाद सुमित्रा देवी ने मृतक के बिस्तर पर ही करीब 10 मिनट तक झाड़-फूंक की। उनका कहना था कि प्रार्थना और झाड़-फूंक से सब ठीक हो सकता है। वार्ड में यह घटना देख रहे अन्य रोगी व उनके स्वजन सकते में आ गए। इस मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर मेडिकल कालेज की टीओपी पुलिस पहुंची। झाड़-फूंक कर रही महिला को वहां से हटाकर हिरासत में लिया। बाद में उसको छोड़ दिया गया। अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डा. अजय कुमार ने इस घटना को गंभीर बताया। कहा कि झाड़-फूंक करना पूरी तरह गलत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अंधविश्वास के बजाए वैज्ञानिक और चिकित्सीय उपचार पर भरोसा करें।

Advertisment
Advertisment