/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/bhakpa-2025-11-04-19-22-25.jpg)
तरहसी में आयोजित पद यात्रा में शामिल भाकपा के जिला सचिव व अन्य, Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
तिवारी के साथ वरिष्ठ भाकपा नेता सूर्यपत सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह, सुरेश ठाकुर आदि शामिल थे। पदयात्रा के दौरान सेलारी में बैठक की गई। इसमें दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि रजिस्टर टू का पेज फट जाने के कारण उन लोगों की जमीन का आनलाइन रसीद नहीं कटा है। अंचल कार्यालय में जाने के बाद आज कल कह कर टाल दिया जाता है। पदयात्रा के दौरान पाया कि तरहसी में केनरा बैंक के सामने मुस्लिम बहुल इलाके में जगह-जगह गड्ढे हैं। सड़क नहीं बनी है। नाली का पानी रोड के किनारे बह रहा है। गंदगी का अंबार लगा है। तरहसी प्रखंड व अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का लूट मचा हुआ है। एक वर्ष पूर्व भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा के तरहसी अंचल सचिव पूरनचंद साव ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया था। इसके बाद पदाधिकारी के होश ठिकाने आए थे। कम्युनिस्ट पार्टी हजारों लोगों को साथ लेकर आंदोलन की तिथि घोषित करेगी। तरहसी प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन व घेराव किया जाएगा। बैठक में जिला कमेटी सदस्य मनाजरूल हक , पूरनचंद साव, बुधन शर्मा,बुधनी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us