/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/dr-2025-09-05-20-05-38.jpg)
डा. मेहता को सम्मानित करते प्राचार्य व अन्य। Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
उक्त बातें आक्सफोर्ड ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के निदेशक सह पांकी विधायक डा. शशिभूषण मेहता ने कही। वे शुक्रवार को आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बोल रहे थे। विधायक ने कहा कि शिक्षक ही वास्तविक रूप से समाज के निर्माता होते हैं। बच्चे को सही दिशा देना, संस्कारों का बीज बोना और उसे एक योग्य नागरिक बनाना शिक्षक का ही दायित्व है। आज की पीढ़ी को केवल किताबों का ज्ञान ही नहीं, बल्कि नैतिकता, आचरण और सामाजिक जिम्मेदारी भी सिखाने का दायित्व शिक्षकों पर है। उन्होंने मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से बच्चों में आ रही विकृतियों पर चिंता जताई और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को इसके प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक डा. शशिभूषण मेहता, प्राचार्य डा. एके सिंह व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसके बाद डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। विधायक ने केक काटकर शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने निदेशक का सम्मान किया। मौके पर प्राचार्य डा. एके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता तो है ही, साथ ही वह उस दीपक की तरह है जो स्वयं जलकर औरों को प्रकाशित करता है। उन्होंने कहा कि अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही छात्रों को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जा सकती है। उत्कृष्ट शिक्षा से ही राष्ट्र का भविष्य बेहतर होगा। समारोह में बच्चों और शिक्षकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रों के स्वागत नृत्य से लेकर गीत, नाटक और नृत्य-नाटिका ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। दिलीप मिश्रा, सोनू दास, बबलू प्रजापति, मम्पी मजूमदार, गौरव कुमार एवं उज्ज्वल पाठक की प्रस्तुति सराहनीय रही। मंच संचालन प्रताप हलदार और भरतलाल वर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक रवि कुमार ने दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।