/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/1000247300-2025-11-05-20-06-26.jpg)
आवास पर वित्त मंत्री को मांग पत्र सौंपते झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी Photograph: (Orignal)
YBN PALAMU:-
शिष्टमंडल ने वित्त मंत्री को पलामू की शैक्षिक समस्याओं से अवगत कराया। इसके निदान का आग्रह किया। संघ के शिष्टमंडल ने झारखंड के वित्त मंत्री से कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण विद्यालयों के विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। वित्त मंत्री को बताया कि विद्यालयों में शिक्षकों की काफी कमी है। सुझाव दिया कि ऐसे में शिक्षकों की बहाली की जाए। शिक्षकों की पदोन्नति, सेवा संतुष्टि व शिक्षकों के ट्रांसफर नीति बनाया जाए। कहा है कि काफी शिक्षक प्रखंड मुख्यालय से बहुत दूर के क्षेत्रों में रहकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। बावजूद जीवन भर एक ही जगह नौकरी कर रहे हैं। कभी दूसरे विद्यालय या शहर के नजदीक आने का उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। इसके लिए सरकार एक नीति बनाएं। इससे अन्य विभागों की तरह एक निश्चित समय के बाद शिक्षकों का भी ट्रांसफर हो सके। पूरे पलामू जिले में प्रभार को लेकर जो समस्याएं उत्पन्न हो रही है उसे नियम संगत बनाया जाए। शिक्षकों को नियम संगत प्रभार नहीं होने से विद्यालय में शैक्षणिक माहौल खराब हो रहा है। कक्षाएं बाधित हो रही है। शिष्टमंडल का नेतृत्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पलामू जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने किया। इसमें मनोज मेहता,दीपक कुमार,विनय कुमार,संजय कुमार,संजीय कुमार,त्रिपुरारी प्रसाद आदि शिक्षक शामिल थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us