YBN PALAMU:-
सांसद विष्णुदयाल ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने अपने 122 वें एपिसोड में कई महत्वपूर्ण विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। सांसद ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम पूर्णतः गैर राजनीतिक है। इससे हम सभी को एक नई ऊर्जा मिलती है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी की बातों से ना सिर्फ लोग प्रेरित होते है वहीं संबंधित विषय में लोगों को विस्तार से जानकारी मिलती भी है। मन की बात कार्यक्रम सदैव ही समाज में एक नवीन सकारात्मक सोच के साथ बदलाव में भागीदारी के लिए प्रेरित करता है। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान व पीओके में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सेना की सफल सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का यह पहला मन की बात कार्यक्रम था। ऑपरेशन सिंदूर की भी चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं द्वारा दिखाई गई बहादुरी ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक नया आत्मविश्वास व उत्साह भरा है। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेत्री सुश्री स्मिता, शिव कुमार मिश्रा, विजय ओझा, ईश्वरी पांडेय, रामलव चौरसिया, सोमेश सिंह, छोटू सिन्हा, प्रभात तिवारी, भोला पांडे, संजय कुमार, संजय गुप्ता, चेतन चौहान, अमित पाठक, रंजीत चंद्रवंशी, दीपक सिंहा, किशन मखड़िया, निवेदन अग्रवाल, रामप्रवेश सिंह, अलख दुबे, कौशल झा, मनोरंजन दुबे, आशीष कुमार, नवीन पांडे, पंकज जयसवाल, नंदलाल गुप्ता आदि मौजूद थे।