Advertisment

PALAMU:-शिक्षा व रोजगार के सवालों को लेकर होगा आंदोलन: आइसा

पलामू: शिक्षा व रोजगार के सवालों को लेकर जोर आंदोलन किया जाएगा। छात्र-युवा शक्ति को संगठित कर जनपक्षधर बदलाव की लड़ाई को आगे बढ़ाया जाएगा।

author-image
Md Zeeshan Samar
speaking

आइसा के तीसरा जिला सम्मेलन में बाेलते कुमार शैलेंद्र। Photograph: (ORIGNAL)

YBN PALAMU:-

ये बातें आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के राज्याध्यक्ष विभा ने कही। वे हूल दिवस पर सोमवार को स्थानीय जीएलए कालेज में आयोजित आइसा के तीसरे जिला सम्मेलन में बोल रहीं थीं। कहा कि छात्रहित की रक्षा को ले आइसा कृतसंकल्पित है। इससे पहले सम्मेलन का शुभारंभ हूल क्रांति के तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। शहीद वेदी पर माल्यार्पण के बाद खुले सत्र की शुरुआत हुई। खुले सत्र में आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा व्यवस्था बदतर होती जा रही है। नई शिक्षा नीति छात्रों पर जबरन थोपी जा रही है। इससे शिक्षा का व्यवसायीकरण और भगवाकरण तेजी से बढ़ रहा है। आइसा व भाकपा के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालयों व कालेजों का चरित्र वैज्ञानिक व तार्किक होने के बजाय धार्मिक कट्टरता व उन्माद की ओर मोड़ा जा रहा है। शिक्षण संस्थानों में आरएसएस व भाजपा नफरत और झूठ की विचारधारा थोप रही है। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि रविंद्र भुइयां,गौतम चटर्जी, अक्षय लाल,ललन प्रजापति,राजू कुमार मेहता, अभिषेक विश्वकर्मा आदि ने कहा कि लोकतंत्र व संविधान पर हमले हो रहे हैं। ऐसे दौर में छात्रों व युवाओं को अग्रिम पंक्ति में खड़ा होना होगा। सम्मेलन में विभिन्न छात्र प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में नियमित सत्र,समय पर परीक्षा, समय पर छात्रवृत्ति भुगतान, छात्र संघ चुनाव जैसे बुनियादी मांगों पर प्रशासन मौन है। लगातार फीस बढ़ोतरी, संस्थानों की कार्यप्रणाली का औपचारिक रह जाना, कालेजों का केवल परीक्षा केंद्र बन जाना जैसी समस्याएं छात्रों के भविष्य को संकट में डाल रही हैं। अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता व छात्र-युवा कार्यकर्ता शामिल रहे।

शामिल लोग
शामिल लोग Photograph: (ORIGNAL)

गुड्डू भुइयां जिला अध्यक्ष गौतम बने सचिव
मेदिनीनगर: सम्मेलन का संगठनात्मक सत्र पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडली के संचालन व पर्यवेक्षक आइसा लातेहार जिला सचिव नागेंद्र की निगरानी में संपन्न हुआ। सत्र के दौरान पूरे जिले से आए प्रतिनिधियों की भागीदारी में 17 सदस्यीय जिला कमेटी गठित की गई। सर्वसम्मति से गुड्डू भुइयां को जिला अध्यक्ष व गौतम दांगी को सचिव चुना गया। नवगठित कमेटी में रंजीत कुमार, कंचन भारती, अभय सिंह दांगी, चंद्रकांति कुमारी, ममता कुमारी, जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

Advertisment
Advertisment