Advertisment

PALAMU:-एक ही रात थाना के निकट तीन दुकानों में चोरी

अवैध लाटरी के धंधे को बताया जा रहा है चोरी का कारण :पलामू जिला के हुसैनाबाद शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं।

author-image
Md Zeeshan Samar
canva crime

YBN PALAMU ( CRIME NEWS) Photograph: (PALAMU YOUNG BHARAT)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

YBN PALAMU:-

हुसैनाबाद थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर एक ही रात तीन दुकानों में चोरी हो गई। गुरुवार को दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो टूटे हुए ताले देख उनके होश उड़ गए। सबसे पहले जपला के अम्बेडकर चौक पर शशि पटेल की दुकान में चोरी की पुष्टि हुई। सुबह 5 बजे जब शशि दुकान पर पहुंचे, तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और गल्ले से करीब 5000 रुपये नगद गायब थे।

इसके बाद फल दुकानदार रहमान राईन की दुकान से चोरों ने तीन पेटी अनार, एक पेटी कीवी, एक पेटी सेब, एक परात और लगभग 1000 रुपये रेजगारी चुरा लिए। कुल मिलाकर रहमान राईन को करीब 15 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।तीसरी घटना नसीर की आलू दुकान में हुई, जहाँ से कुछ सामान चोरी होने की बात सामने आई है। अनुमान है कि तीनों दुकानों को मिलाकर करीब 50हजार रुपये से अधिक की चोरी हुई है।

स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध लॉटरी का धंधा खूब फल-फूल रहा है, जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ गया है। यही कारण है कि लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।हालांकि इन घटनाओं को लेकर अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है, जिससे दुकानदारों में आक्रोश है। दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में रात्रि गश्ती बढ़ाने और लॉटरी जैसे गैरकानूनी धंधों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

Advertisment
Advertisment