/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/hNOjnc05DO3kMhpNjAkh.jpg)
Palamu weather
YBN PALAMU:-
सुबह से दोपहर तक
शुरुआत में तापमान करीब 21 °C से हुआ, और 10 बजे तक यह धीरे–धीरे बढ़कर 24 °C तक पहुँच गया।
दोपहर तक जैसे-जैसे धूप बढ़ेगी, तापमान 27–28 °C के आसपास रहेगा।
चारों ओर हल्की–सी हवा तथा धुंध लगे आसमान के साथ वातावरण थोड़ा गर्म महसूस होगा।
---
दोपहर से शाम तक
दोपहर के बाद लगभग 1–2 बजे के समय तापमान सबसे अधिक होगा — लगभग 28 °C l
उसके बाद धीरे-धीरे तापमान 27 °C, फिर शाम के वक्त 25 °C तक नीचे आएगा।
हवा हल्की-सुधार रहेगी, लेकिन यदि बाहर निकलना हो तो धूप की वजह से हल्की गर्माहट महसूस हो सकती है।
---
रात का समय
शाम के बाद आकाश साफ़ होगा और तापमान गिरकर 24 °C, बाद में 22 °C – 20 °C के बीच रहेगा।
रात में धूप नहीं रहेगी, इसलिए ओस निकलने या हल्की ठंड महसूस होने की संभावना है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us