Advertisment

PALAMU:-ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

पलामू: नावा बाजार थाना के बंदुआ गांव में खेत की कदई (जुताई) के दौरान ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

author-image
Md Zeeshan Samar
Accident

YBN PALAMU:-

मृतक की पहचान बंदुआ के सुरेंद्र परहिया 28 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र खेत में धान की रोपनी के लिए ट्रैक्टर से कदई कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया, जिससे वह उसके नीचे दब गया। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने चालक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर हो जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नावा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पंचायत की मुखिया सब्या सिंह, सुरेंद्र सिंह उर्फ छोटू सिंह आदि ने निधन पर शोक जताया है।

Advertisment
Advertisment