/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/1000228109-2025-10-09-19-56-48.jpg)
विद्युत अधीक्षण अभियंता को मांग पत्र सौंपने के बाद समस्या की जानकारी देते रूचिर Photograph: (Original)
YBN PALAMU:-
तिवारी ने अधीक्षण अभियंता से कहा कि कुसुम टाड़ के सैकड़ों ग्रामीण 20 दिनों से अंधेरे में रह रहे हैं। वहां का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। बावजूद बिजली विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई है। 24 घंटे के भीतर कुसुमटाड़ गांव में ट्रांसफार्मर नहीं लगा सैकड़ों लोगों के साथ वे बिजली विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शनकर तालाबंदी किया जाएगा। प्राय: बिजली विभाग के पदाधिकारी ग्रामीण जनता पर फाइन लगाकर व झूठा मुकदमा कर उनका शोषण कर रहे हैं। बावजूद नियमित बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। खराब ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जा रहा है। ग्रामीणों की दर्द सुनने वाला कोई नहीं दिख रहा है। भाकपा बिजली विभाग की मनमानी नहीं चलने देगी। विद्युत अधीक्षक अभियंता को दर्जनों ग्रामीण के हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन दिया गया। आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में कुसुमटाड़ की वार्ड सदस्य सुमन देवी, मोहन सिंह, रीता देवी, अनीता देवी, अजय सिंह, मालती देवी ,बीरबल सिंह, रिंकी देवी ,दीपक प्रजापति, अनिल प्रजापति समेत काफी लोग मौजूद थे।