Advertisment

PALAMU:-अनियंत्रित कार नौडीहा बाजार-डुमरिया मुख्य पथ से खेत में पलटी

दुर्घटना से पहले अनियंत्रत कार के चपेट में आ चुके थे कई लोग | पलामू जिला के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के नौडीहा बाजार-डुमरिया मुख्य पथ पर बिशुनपुर पंचायत के हबरुवा गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खेत में पलट गई।|

author-image
Md Zeeshan Samar
car

खेत में पलटी अनियंत्रित कार Photograph: (CAR)

YBN PALAMU:-

इस दुर्घटना में कार सवार समेत सभी सवार को हल्की चोट लगी है। बताया जाता है कि कार पहले से अनियंत्रित होकर चल रही थी। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से पूर्व कार चालक कई लोगों को धक्का मार चुका था। कार सबसे पहले वार्ड सदस्य गीता देवी व एक खस्सी को धक्का मारी। इससे खस्सी की मौत हो गई। इसके बाद अनियंत्रित कार ने उपेंद्र सिहं चंद्रवंशी को अपनी चपेट में ले लिया। उपेंद्र का दाहिना पैर व दाहिना हाथ टूट गया। राजनाथ राम किसी तरह कार की चपेट में आने से बचे। बाद में कार बिजली पोल से टक्कराई। इससे पोल टूट गया। इसके बाद कार सड़क से उतारकर खेत में जाकर पलट गई। सूचना मिलते ही बिशुनपुर पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार भारती घटना स्थल पर पहुंचे। कार के अदंर से सभी लोगों को एक-एक कर बाहर निकला। कार में सवार सभी लोग सरईडीह से किसी रिश्तेदार के दाह संस्कार से शामिल होकर बिहार के गया जिला अंतर्गत डुमरिया के मंझौली गांव जा रहे थे। इस बीच यह दुर्घटना हुई। कई ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग नशे में थे। थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी घटना स्थल पहुंच कर गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना ले गए।

Advertisment
Advertisment