/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/child-labour-2025-07-11-20-31-00.jpg)
मृतक पिंटू उरांव 16 वर्ष के साथ यह दोनों नाबालिक बच्चे भी थे जो काम करने गए थे Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
बाद में गाड़ी में शव को बंद कर चालक भाग गया। शुक्रवार के दिन में ग्रामीणों ने पलामू एसपी कार्यालय पहुंचकर शव को बंद गाड़ी से निकलवाने व पोस्टमार्टम कराने की मांग की। मृतक के स्वजनों ने बताया कि 19 जून को गांव के राजकुमार उरांव तीनों नाबालिग को मोहम्मदगंज के एक होटल में काम करने के लिए मनीष चौरसिया के साथ भेजा था। वहां काम करने के दौरान 9 जुलाई के रात में 16 वर्षीय पिंटू उरांव पिता स्व.सोमनाथ उरांव की तबीयत खराब हो गई। लगातार कै-दस्त होने से गुरूवार की सुबह उसकी मौत हो गई। बाद में होटल संचालक ने एक बंद गाड़ी में शव को लेकर गांव पहुंचने आया था। यहां पुलिस भी आई थी। बाद में ड्राइवर गाड़ी में ही शव बंद कर भाग गया। पलामू एसपी में बताया कि शव पहुंचने के बाद ग्रामीण उग्र हो गए थे। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी बंद कर किसी तरह जान बचाकर भागा। ड्राइवर चैनपुर थाना में पहुंचकर चाबी ले जाने के लिए बार-बार कह रहा है पर परिवार को लोग नहीं जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नाबालिग को कमाने के लिए बाहर भेजने वाले और ले जाने वाले दोनों के विरुद्ध जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।