Advertisment

PALAMU:-नाबालिग मजदूर का शव घर पहुंचा, ग्रामीण हुए उग्र

ड्राइवर बंद गाड़ी में शव को बंद कर भागा | पलामू :-चैनपुर थाना क्षेत्र के जयनगरा गांव में गुरुवार की रात बंद गाड़ी से नाबालिग मजदूर का शव घर पहुंचा। यह देख ग्रामीण उग्र हो गए।

author-image
Md Zeeshan Samar
child labour

मृतक पिंटू उरांव 16 वर्ष के साथ यह दोनों नाबालिक बच्चे भी थे जो काम करने गए थे Photograph: (ORIGNAL)

YBN PALAMU:-

Advertisment

बाद में गाड़ी में शव को बंद कर चालक भाग गया। शुक्रवार के दिन में ग्रामीणों ने पलामू एसपी कार्यालय पहुंचकर शव को बंद गाड़ी से निकलवाने व पोस्टमार्टम कराने की मांग की। मृतक के स्वजनों ने बताया कि 19 जून को गांव के राजकुमार उरांव तीनों नाबालिग को मोहम्मदगंज के एक होटल में काम करने के लिए मनीष चौरसिया के साथ भेजा था। वहां काम करने के दौरान 9 जुलाई के रात में 16 वर्षीय पिंटू उरांव पिता स्व.सोमनाथ उरांव की तबीयत खराब हो गई। लगातार कै-दस्त होने से गुरूवार की सुबह उसकी मौत हो गई। बाद में होटल संचालक ने एक बंद गाड़ी में शव को लेकर गांव पहुंचने आया था। यहां पुलिस भी आई थी। बाद में ड्राइवर गाड़ी में ही शव बंद कर भाग गया। पलामू एसपी में बताया कि शव पहुंचने के बाद ग्रामीण उग्र हो गए थे। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी बंद कर किसी तरह जान बचाकर भागा। ड्राइवर चैनपुर थाना में पहुंचकर चाबी ले जाने के लिए बार-बार कह रहा है पर परिवार को लोग नहीं जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नाबालिग को कमाने के लिए बाहर भेजने वाले और ले जाने वाले दोनों के विरुद्ध जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment