Advertisment

PALAMU:-समन्वय और पारदर्शिता से योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन संभव : उपायुक्त समीरा एस

जिला समन्वय समिति की बैठक में पांडु व मेदिनीनगर के अबुआ आवासों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश | पलामू : मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई।

author-image
Md Zeeshan Samar
DC4

डीसी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न Photograph: (ORIGNAL)

YBN PALAMU:-

बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने कहा कि जनहित से जुड़ी योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करना प्रशासन की प्राथमिकता है। विभागों के बीच समन्वय और पारदर्शिता ही बेहतर परिणाम सुनिश्चित कर सकती है। उन्होंने अधिकारियों को नियमित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा आपसी संवाद और समस्या समाधान को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।

बैठक में ग्रामीण विकास, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, श्रम एवं प्रशिक्षण, अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अल्पसंख्यक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, कृषि, सहकारिता, पंचायती राज तथा पेयजल व स्वच्छता विभाग की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई।

वित्तीय वर्ष 2024-25 की समीक्षा के दौरान अबुआ आवास योजना पर विशेष बल दिया गया। उपायुक्त ने पांडु और मेदिनीनगर प्रखंडों में लंबित आवास निर्माण कार्य को तेज़ी से पूरा करने का निर्देश दिया।


---

ऑन द स्पॉट निपटारा

बैठक में कई ऐसे मामले सामने आए जो समन्वय के अभाव में लंबित थे। उपायुक्त ने उनकी सूची बनवाकर एक-एक कर समीक्षा की और तत्काल समाधान का निर्देश दिया।

Advertisment

सतबरवा में बीडीओ-सीओ आवास निर्माण को लेकर स्थान संबंधी विवाद पर उपायुक्त ने शुक्रवार तक स्थल निरीक्षण कर कार्य प्रारंभ करने का आदेश दिया।

पाटन अंचल में प्रस्तावित आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े पोषण क्षेत्र विवाद का भी मौके पर निपटारा हुआ।


बैठक में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, तीनों एसडीओ, अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, बीडीओ-सीओ एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।


---

105 ग्रामों की विकास योजना को मंजूरी

Advertisment

समीक्षा बैठक के साथ ही जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक भी हुई। इसमें प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत फेज-1 के 8 ग्राम और फेज-2 के 97 ग्राम, कुल 105 ग्रामों की विकास योजना को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।

स्वीकृत ग्रामों में चैनपुर (13), छतरपुर (1), हरिहरगंज (14), हुसैनाबाद (7), मेदिनीनगर (3), नौडीहा बाजार (4), नीलांबर-पीतांबरपुर (11), पांडु (7), पाटन (7), पिपरा (13), रामगढ़ (5), सतबरवा (6) और तरहसी (14) ग्राम शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment