Advertisment

PALAMU:-छह मुहान के निकट चला वाहन जांच अभियान

पलामू: स्थानीय छह मुहान के निकट ट्रैफिक पुलिस ने गुरूवार को वाहन जांच अभियान चलाया। का नेतृत्व ट्रैफिक प्रभारी समायल अहमद ने किया।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000166430

वाहन की जांच करते ट्रैफिक प्रभारी Photograph: (ORIGINAL)

YBN PALAMU:-

इस अभियान में चार पहिया व दोपहिया गाड़ियों की जांच की गई। इस क्रम में दोपहिया वाहन के कई चालक, बगैर हेलमेट व बिना लाइसेंस के थे। इसमें से एक बुलेट समेत 14 दुपहिया वाहनों के मालिकों पर जुर्माना लगया गया। इसमें एक बुलेट में फटाफट की आवाज माडिफाइड साइलेंसर था। पांच टेंपो सवारी गाड़ी जिनका रूट दो नंबर टाउन है वह जबरदस्ती से कचहरी रेड़मा चौक होते हुए जा रहा थे। एसे चालकों को पकड़कर वाहनों को जब्त कर शहर थाना परिसर में रखा गया है। जिला परिवहन कार्यालय पलामू को चलान फाइन के लिए भेजा गया है। गुरूवार को जिला परिवहन कार्यालय पलामू से 11 दोपहिया मोटरसाइकिल गाड़ियों का चलान फाइन 12 हजार 300 रुपया आया। दो ई रिक्शा टेंपो सवारी गाड़ी का चलान फाइन 2300 रूपया व एक पिकअप मालवाहक गाड़ी का चलन फाइन राशि 1150 रुपया आया है ।

Advertisment
Advertisment